Mon. Dec 23rd, 2024

अगर आपके बच्चे हो गए हैं बतमीज तो उन्हें ऐसे ठीक करें

बातामीज बच्चो को ऐसे ठीक करें

अगर आपके बच्चे हो गए हैं बतमीज तो उन्हें ऐसे ठीक करें

बच्‍चे का दें समय

यूनीसेफ के एक रिसर्च में यह पाया गया कि अगर माता पिता बच्चे के लिए समय नहीं निकालते और उनकी परेशानियों को सुनते नहीं, ऐसे बच्‍चे अपने माता पिता या अन्‍य लोगों के साथ बदतमीजी करने लगते हैं और जिद्दी बन जाते हैं. इसलिए टीवी, मोबाइल को बंद कर बच्‍चों के लिए पर्सनल समय निकालें.

बातामीज बच्चो को ऐसे ठीक करें

उन्‍हें गाइड करें

बच्‍चों को सही समय देखकर यह जरूर बताएं कि उनके लिए क्‍या करना अच्‍छा है और क्‍या बुरा. इस तरह वे सही दिशा का चुन पाएंगे और हौसले के साथ उस दिशा में आगे कदम बढ़ा पाएंगे.

Parenting Tips: एक शोध में यह पाया गया है कि बच्‍चों को डांटने या मारने से उनमें सुधार नहीं होता, बल्कि वह और भी जिद्दी और गुस्‍सैल हो जाते हैं. यही नहीं, कम उम्र में ही उनमें डिप्रेशन (Depression) और नेगेटिविटी आने लगती है और वे कई गलत कदम उठाने लगते हैं. इस तरह अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप अपने बच्‍चे की बदतमीजी को मारपीट कर या डांट-डपट कर ठीक कर सकते हैं तो आपकी सोच गलत है. यहां हम बता रहे हैं कि आप बत्तमीज और जिद्दी (stubborn) होते बच्‍चों में किस तरह से सुधार(discipline) ला सकते हैं. हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा काबिल बने और उनकी बातें सुनें. ऐसे में इन बातों का विशेष ध्यान रखें पैरंट्स.

बदतमीज और जिद्दी बच्‍चों की आदतों में इस तरह लाएं सुधार (How to discipline your child)

 

: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *