😳😱 Burj Khalifa पे दिखा राम लल्ला का तस्वीर और अब हो रहा है तेज़ी से Viral🔥 🕉️ Jai Shree Ram 🙏
सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देश भर के साथ-साथ विदेशों में भी धूम दिखाई दी।
500 साल बाद रामलला अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं. सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी धूम दिखाई दी ।
बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की तस्वीरें और अयोध्या के भव्य राम मंदिर की 3डी तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं.
इन देशों में भी जश्न…
इसी तरह, त्रिनिदाद और टोबैगो में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान 5000 से अधिक लोग शामिल हुए। यहां मॉरिशस में भारतवंशी भक्ति में सराबोर मॉरिशस सरकार में सरकारी कर्मचारियों के लिए दो घंटे की विशेष छुट्टी का ऐलान किया था.