Site icon Newsकागज़

One Student One Laptop Yojana, कैसे मिलेगा फ्री लैपटॉप यहां जाने

One Student One Laptop Yojana, कैसे मिलेगाअगर आप भी एक छात्र हैं तो आपके लिए बड़ी फायदेमंद योजना 2024 में जल्द ही शुरू हो जाएगी इस योजना का नाम है वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना । इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि One Student One Laptop Yojana Kya hai और कैसे इस योजना का आपको लाभ मिलेगा ।

आप सभी को बता दें कि, One Student One Laptop Yojana का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या प्रक्रिया है इसकी हमने पूरी पूरी जानकारी यहां पर दी है ताकि आपको वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ मिल सके ।

जल्द ही मिलेगा वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ

बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में डिजिटल रूप से अग्रसर करने के लिए AICTE के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है जिसे वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना नाम दिया गया है । वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के अंतर्गत स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप वितरण किया जाएगा ताकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।

अगर आप एक छात्र हैं और आप किसी कॉलेज या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप भी One Student One Laptop Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसकी ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया यहां पर दी गई ताकि आप सभी को इस वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ मिले ।

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना की पात्रता

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ ऐसे छात्रों को दिया जाएगा जो मौजूदा समय में महाविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं । योजना के अंतर्गत गरीब छात्रों को सबसे पहले योजना का लाभ दिया जाएगा इसके लिए पहले आओ पहले पावर योजना आरंभ हो सकती है ।

छात्र के पास पहले से ही लैपटॉप नहीं होना चाहिए जिन छात्रों के पास लैपटॉप है उन्हें वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ नहीं मिलेगा । ऐसे छात्र जो तकनीकी शिक्षा मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले योजना का लाभ दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा ।

One Student One Laptop Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जो भी छात्र वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ लेना चाहते हैं यहां बताई गई प्रक्रिया के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

1. One Student One Laptop Yojana Registration के लिए AICTE की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. वेबसाइट पर आपको ” वन स्टूडेंट वन लैपटॉप स्कीम” पर क्लिक करना है ।

3. एप्लीकेशन फॉर्म को आपको सही-सही भरना होगा और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप स्क्रीन की ऑफिशियल सूची आपको वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी अथवा आप अपने कॉलेज यानी संस्थान से भी संपर्क कर सकते हैं ।

अगर आप स्कीम की पूरी जानकारी चाहते है तो आप हमारे इंस्टाग्राम या नीचे दिये Comment सेक्शन मैं हमसे जुड़ सकते है । या आप Official वेबिस्ट के हेल्पलाइन नंबर से सारी जानकारी ले सकते है ।

Tags:-
one student one laptop yojna 2023,one student one laptop yojna 2023 kya hai,one student one laptop yojna 2023 full details,one student one laptop,free laptop for students,student free laptop,one student one laptop scheme 2023,one student one laptop yojna kya hai,one student one laptop yojna 2023 kise milega,one student one laptop yojana,one student one laptop yojna 2024,free laptop scheme 2023,one student one laptop yojna,free laptop

Exit mobile version