Mon. Dec 23rd, 2024

Personal loan:अब महंगा पर्सनल लोन लेने की जरूरत नहीं, बस 1% ब्‍याज पर मिलेगा कर्ज! आसान EMI पर चुकाने का विकल्‍प

अब महंगा Personal Loan लेने की जरूरत नहीं,

नई दिल्‍ली. अचानक पैसों की जरूरत आन पड़े तो ज्‍यादातर लोगों के पास दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों से उधार लेने का ही विकल्‍प रहता है. कई बार मदद मिल जाती है, लेकिन कई बार हाथ खाली रह जाते हैं. आज हम आपको ऐसे विकल्‍प के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको सिर्फ 1 फीसदी सालाना ब्‍याज पर लोन मिल जाएगा और वह भी आसान किस्‍तों में चुकाने के विकल्‍प के साथ. यानी अब आपको महंगे पर्सनल लोन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

दरअसल, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) खाता खुलवाने को अपने जमा किए पैसों पर लोन लेने का भी विकल्‍प मिलता है. पीपीएफ पर सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है, जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय निवेश विकल्‍प है. अभी पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. अप्रैल 2020 के बाद से इसमें कोई बदलाव भी नहीं किया गया है. अगर आप पीपीएफ खाते पर लोन लेना चाहते हैं तो बेहद आसान प्रक्रिया के साथ आपको झटपट पैसा मिल जाएगा.

पीपीएफ से लोन पर क्‍या फायदा

पीपीएफ से लोन लेना पर्सनल लोन के मुकाबले सस्‍ता तो पड़ता ही है. साथ ही इसके लिए ज्‍यादा कागजी कार्यवाही में भी नहीं उलझना पड़ता और न ही आपको इनकम प्रूफ वगैरह दिखाने की जरूरत पड़ती है. इस तरह के लोन को सुरक्षित लोन माना जाता है और इसके लिए कोई चीज गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती है

.

कितना लगता है ब्‍याज

पीपीएफ पर लोन लेने वालों को वास्‍तविक तौर पर 1 फीसदी का ब्‍याज सालाना चुकाना पड़ता है. दरअसल, पीपीएफ पर जो ब्‍याज आपको मिलता है, लोन लेने पर उससे 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज चुकाना पड़ता है. इसका मतलब हुआ कि अभी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्‍याज मिलता है तो आपको सालाना 8.1 फीसदी का ब्‍याज चुकाना पड़ेगा. इस तरह, वास्‍तविक रूप से आपको सिर्फ 1 फीसदी का ब्‍याज ही देना पड़ेगा.

ईएमआई चुकाने में देर की तो…

पीपीएफ पर लोन लेना जितना सस्‍ता पड़ता है, इसे चुकाने में उतनी ही सावधानी की जरूरत पड़ती है. अगर आपने तय समय में लोन के ब्‍याज का भुगतान नहीं किया तो आपके पीपीएफ खाते से ब्‍याज काट लिया जाएगा. इतना नहीं, लोन चुकाने के लिए आपको 36 महीने का समय दिया जाएगा. इस तय समय में आपने लोन नहीं चुकाया तो आपका ब्‍याज 1 के बजाए 6 फीसदी हो जाएगा. इसका मतलब है कि अब आपको 8.1 फीसदी की जगह पर 13.1 फीसदी का सालाना ब्‍याज देना पड़ेगा

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *