Site icon Newsकागज़

राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा मे सचिन रमेश तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, मिताली राज समेत कई एथलिक्स और प्लेयर्स नज़र आए । जानिए और कौन कौन आया था ??

पूरी दुनिया का फोकस अभी अयोध्या की तरफ है। यहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। करीब 500 सालों के बाद रामलला की अयोध्या में वापसी हुई है। पूरे भारत में इसका जश्न मनाया जा रहा है। अयोध्या में हो रहे आयोजन में देश भर की बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं। इसमें फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेटर और बिजनेसमैन शामिल हैं। क्रिकेटर के अलावा अन्य खेलों के कई खिलाड़ी भी अयोध्या में हैं।

 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए खेल जगह की कई बड़ी हस्तियां आयोध्या पहुंची हैं। इसमें क्रिकेटर के साथ ही अन्य खेल के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

उनमें से कुछ ये है _

 

*साइना नेहवाल*

ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी शामिल हुई ।

 

*मिताली राज*

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज समारोह में पहुंची।

 

*योगेश्वर दत्त भी राममय*

लंदन ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त भी राम नाम में डुबे नजर आए। वह भाजपा के नेता भी हैं।

 

*रविन्द्र जडेजा* भारत के no 1 ऑलराउंडर अपनी धर्मपत्नी *रविवा जडेगा* (बीजेपी विधायक जामनगर) के साथ श्री राम लल्ला के जन्म उत्सव में शामिल हुए ।

 

*सचिन तेंडुलकर*

क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ में माने जाते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

 

*अनिल कुंबले*

अनिल कुंबले भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। यह जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।

*वेंकटेश प्रसाद*

वेंकटेश प्रसाद एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। प्रसाद अपने समय में भारतीय टीम के लिए टेस्ट तथा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला करते थे।

Exit mobile version